Blogging Kaise Kare

      Blogging kaise kare

आइये दोस्तो जानने और समझने कि कोशिश करते हैं कि Blogging kaise Kare (How To do Blogging) हम Blog Kaise Kare, 

दोस्तो आज का डिजिटल वर्ल्ड बहुत आगे चल रहा है इस समय में हर कोई अपने आप को डिजिटल माध्यम में खुद को सफल बनाने में लगा है किसी ने अभी starting ही कि है कुछ लोग बहुत आगे भी निकल चुके है,इस समय आपका भी कोई Online Blog हो जिसमें आप अपने बारे में यह किसी भी टॉपिक के उपर कुछ लिख कर एक नये ढंग से उसे पेश कर पाने का हुनर रखते हैं तो आपके लिए डिजिटली blogging एक बहुत अच्छा फील्ड साबित हो सकता हैं।

क्युकी Blogging कैसे शुरू करे अगर आप इसका मतलब समझ गये तो इस क्षेत्र मे काफी आगे बढ़ सकते हो। Blogging Kaise Kare

How to be Successful On Youtube 2021

Blogging Kaise kre ये समस्या आपके सामने जरूर आयेगी सोचने की और परेशानी कि कोई बात नही है आप पोस्ट को आखिर तक पढ़िये आप सब समझ जायेंगे कि Blogging Kaise Kare और Blog Kaise Kare यह कैसे स्टार्ट किया जाता है। Blogging Kaise kare

What Is Google Adsense & How to use it

Blogging क्यु करे?

Blogging se paise kaise kamaye 

Blogging Kaise Kare

जब आप इस फिल्ड में आये है तो आपको अवश्य पता होना चाहिए कि आप Blogging क्यु करेंगे,दोस्तो Blogging करके आप अपने आप को डिजिटल मध्यम में थोड़ा Famous हो सकेंगे,और आप यहाँ इससे पैसे कमाने वाले जी हाँ दोस्तो आपने बिल्कुल ठीक सुना हैं आप यहाँ इससे पैसे कमा सकते है। और यह आप अपने Job या Business के जैसे भी कर सकते हैं जिससे आप महीने का अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं और आप को यहाँ रोकने वाला भी कोई नहीं है तो दोस्तो आप यह तो जान गये होंगे की हम Blogging क्यु करे अब आप आगे की इस पोस्ट से यह जानेंगे की Blogging Kaise Kare या Blog kaise kiya Jata Hai 

IPL Update 2021 

चलिए दोस्तों जानते हैं

Blogging Kaise Kare सबसे पहले आपके सामने यह एक समस्या आ सकती है, अगर आप इस फील्ड में नये है तो Blogging Kaise kare यह आपका पहला प्रश्न अवश्य होगा जानते है। 

फिर आपको इसके लिए क्या क्या जरूरत होने वाली है, सबसे पहले आपके पास एक एंड्राॅयड फोन होना जरूरी है जिससे की आप इसकी शुरुआत कर सकते हैं।

आपके पास एक Laptop या Computer है तो आपके लिए और भी अच्छी बात है, इनमें से आपके पास कुछ भी एक सिस्टम(मोबाइल,लैपटॉप) अवश्य हो जिसमें की आप अपना Blog start कर सकते हैं। Blogging kaise kare

इसके बाद आपको एक Gmail(e-mail)की जरूरत पड़ेगी,जिससे की आप अपना एकाउंट create करेंगे। Blogging Kaise Kare 

इसके लिए सबसे पहले आपके पास यह दोनो होना चाहिए जो अभी आपने उपर पढ़ा है जिससे कि आप इसे स्टार्ट कर सकते हैं। Blogging kaise kare

Independence Day History

अब दोस्तो जानते हैं की Blogging kaise Kre और यह कैसे कैसे किया जाता है। Blogging krne के कितने जरिये है, Friends Bogging दो तरह से किया जाता है। 

आप दोस्तो Blogging दो प्रकार से कर सकते है आइये जानते हैं Blogging Kaise Kare

1. Word Press 

हम दोस्तो इस Word Press के बारे में जानेंगे की इससे हम Blogging Kaise Kare और इससे Blog Kaise kiya जाता है। दोस्तो आप Word Press पर अपनी वेबसाइट बना कर भी आप Blogging कर सकते हैं आपको यहाँ Blogging करने के लिए कुछ पैसे खर्च करने होंगे आपको यहाँ starting मे थोड़े पैसे खर्च करने पड़ेंगे आपको Domain (.in , .com, .xyz, .Info) और आपको Domain के अलावा Hosting भी खरीदनी पड़ेगी। Blogging kaise kare

Domain क्या होता है?

दोस्तो आप जब भी गूगल पर कोई अर्टिकल पढ़ते हैं या कोई पोस्ट पढ़ते हैं तो आप कुछ search करते हैं जब आप उसे search करते हैं तो आपको उपर उनकी वेबसाइट का नाम दिखाई देता होगा और आप उसके लास्ट में देखते होंगे की

वहाँ .Com, .In, .Info,.xyz कुछ इसमें से अवश्य होता होगा और इसे ही Domain कहते हैं। Blogging Kaise Kare

Hosting क्या होता हैं ?

Hosting का समान्य हिंदी में मतलब होता है “मेजबानी” और मेजबान करना उसे कहते हैं जो घर आये हुए किसी व्यक्ति का सम्मान करे उसका स्वागत करे सेवा सत्कार करे, ठीक उसी प्रकार से Hosting का अर्थ होता हैं वेबसाइट (Internet) पर मेजबानी करना।

जो भी व्यक्ति Internet पर हमारी वेबसाइट का इस्तेमाल करने आता है या आर्टिकल पढ़ने आता है तो हमें उसे अच्छी सर्विस देनी चाहिए हमें अपने तरफ से अपना बेस्ट देना चाहिए, Blogging kaise kare

अगर वह हमारे Blog पर कोई जानकारी लेने आया है तो उसे पूरी जानकारी मिले हमें ऐसा अर्टिकल लिखना चाहिए उस इंसान को अगर पूरी जानकारी हुई तो वह इससे संतुष्ट होगा और आपको यही करना है। इसे ही Hosting कहते हैं।

आप इसके बाद Word Press पर जाकर अपनी वेबसाइट बना कर पोस्ट लिखना शुरू करे। Blogging Kaise Kare in hindi

2. Blogger

आप अपना Blog Blogger पर भी बना सकते हैं और आप इस फील्ड में नये है तो आपके लिए अच्छा है, आप Blogging पर अपना Blog (वेबसाइट) फ्री में बना सकते हैं इसके लिए आपको कहीं भी कुछ भी इंवेस्ट करने की कोई जरूरत नहीं है,आप अपने Gmail से एक Blogger account बनाये और पोस्ट लिखना शुरू कर दे।

 Blogger पर Blog (Website) Free mai बनता है और इससे भी आप पैसा कमा सकते है Blogging पर अपनी वेबसाइट बना कर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। तो इस प्रकार से Blogging कि जाती है। Blogging Kaise Kare का जवाब आपको मिल गया होगा।

जैसा कि आप जानते हैं की गूगल आज के समय में Online होने वाले कार्य में सबसे भरोसेमंद है और गूगल का अपना एक Blogging बनाने का जरिया है जिसे हम Blogger के नाम से जानते हैं आप अपने Mail के जरिये इसमें एक्सेस कर सकते हैं। Blogging kaise kare

Blogging free mai Kaise Kare तो चलिए दोस्तो शुरू करते हैं। Blogging Kaise Kare

1 अब आप अपने कंप्यूटर या फोन में कोई भी Browser ओपन कर लीजिये और उसमें सर्च कीजिये www.blogger.com और इसमें जाइए

2. अब आप यहाँ अपनी ईमेल I'd और पासवर्ड डाल कर login कीजिये अगर आपने पहले से login किया है तो आप सीधा sign in कीजिय। Blogging kaise kare

3.अब Login करने के बाद आपको आपकी स्क्रीन पर Creat A New Blog का ऑप्सन दिखाई देगा या New Blog के नाम से ऑप्सन आयेगा वहाँ क्लिक कीजिये। 

4. आपको यहाँ अपने Blog का Title मतलब इसका नाम डालना होगा आप जो भी रखना चाहते है वो यहाँ डालिए और इसके बाद next पे क्लिक कीजिय। Blogging Kaise Kare

5. अब आपको यहाँ Address देना होगा जो की diffrent हो और किसने उसे Use ना किया हो आप जब यह डाल देंगे इसके बाद आपको फिर next पे क्लिक करना है। Blogging Kaise Kare

6. अब आपको अगले स्क्रीन में अपना डिस्प्ले नाम देना होगा जोकि आपके प्रोफाइल का नाम होगा,इसके बाद आपका काम हो गया अब आप Finish पर क्लिक करे। आपका Blog तैयार हो चुका है। Blogging Kaise Kare

Blogging Kaise Shuru Kare 

आपको यहाँ तक Blogging Kaise Kare के स्टेप करने है जिसके बाद आप यहाँ तक जब Login कर लेंगे उसके बाद आपका यह ब्लॉग बनकर तैयार हो चुका है। 

जिसके माधयम से  अब आप ब्लॉग को लिखना शुरू कर सकते हैं , इसके उपर अच्छे से काम करके आप अपनी ब्लॉग का मेहनत का फल पा सकते हैं। 

दोस्तो Blogging kaise kare के बारे में सारी बातें जानना बहुत जरूरी तो जब हो जाती हैं जब आप अंदर से ठान ले की हमें Blogging करके ही अपने करियर का set up करना है। 

Blogging kaise kare के बारे में सब अच्छी तरह जान कर हमें इस फील्ड में पैसा कमाना है,इसके सारे common knowledge आप इसके स्टार्ट करते करते तक सिख जाए तो बहुत अच्छी बात होगी। Blogging kaise kare

दोस्तो Normal ब्लॉग कैसे बनाया जाता है और Blogging kaise kare के बारे में मैंने काफी ढेर सारी बातें आपको अभी उपर बताया है परंतु दोस्तो क्या इतने आसानी से ब्लॉग बनाके आप पैसे कमा सकते हैं। जरा सोचिये मेरा जवाब है बिल्कुल भी नही,

क्युकी दोस्तो Blogging kaise kare में उपर की इतनी ही बातों से अगर पैसा कमाया जा सकता तो हर कोई फिर Blogging ही ना करने लग जाता। 

दोस्तो मैंने आपको उपर जो भी बताया है वह आपके काम आयेगा क्युकी आप अभी Begginer है इस फील्ड में नये है। 

आपको Blogging kaise kare के बारे में अभी बहुत सी बातों को जानने की जरूरत है,जिससे अभी आप रूबरू नहीं हो पाए है। Blogging kaise kare

आपको अभी इस फील्ड में कुछ ऐसे ऐसे वर्ड सुनने को मिलेंगे जो शायद ही आपने कभी सुना हो या इसके बारे में पता हो। 

दोस्तो जरा सोचिये आपसे अगर कोई कहे Keyword पर ध्यान दें तो आप इसके बारे में क्या ध्यान देंगे जरा सोच के देखिये आपका ध्यान भी Keyword पर ही गया होगा। 

पर शायद आपको मालूम हो Blogging के क्षेत्र में Keyword वह शब्द है जिस पर आप अपना आर्टिकल या अपना पोस्ट लिख रहे हैं। Blogging kaise kare आप इसको भी एक Keyword मान सकते हैं। 

Blogging kaise kare में जब आप सीखने और जानने का प्रयास करेंगे और आपमे कुछ नया करने का हुनर होगा आप तभी इस फील्ड में काम करके कुछ कमा पाएंगे। Blogging kaise kare

दोस्तो इसके बहुत से टॉपिक है जिसके बारे में शायद आपको पता हो पर मैं जितना हो सकता हैं उतना आपको बताने का प्रयास करूँगा और जो जो बचेगा उसको भी आगे कवर कर दूंगा। 

Blogging Kaise Kare उम्मीद करता हु कि अब आप कुछ ना कुछ सीख चुके होंगे। आगे भी आप जरूर सीखेंगे। Blogging kaise kare यह सुनने में आसान लगता हैं।

सुनने में ऐसा लगता हैं (Blogging kaise kare) कितना आसान topic है परंतु इसे सीखने में आपको अपना दिमाग का इस्तेमाल पुर्ण रूप से करना होगा। Blogging kaise kare यह जानने के बाद आप अच्छे से इस फील्ड में कमा सकते हैं। 

Post a Comment

0 Comments

close