How To Increase Instagram Follower

 हैलो दोस्तो कैसे है आप लोग उम्मीद करता हूँ सब अपने अपने घरों में स्वस्थ होंगे। दोस्तो आज हम Instagram Followers के बारे में बात करेंगे। दोस्तो आप Instagram चलाते ही होंगे और दोस्तो आप भी सोचते होंगे कि आपके भी Instagram पर हजारो में Instagram followers हो तो दोस्तो आप एक दम सही पोस्ट पर आये हो। 

दोस्तो मैं आपको बताऊंगा की Instagram Followers कैसे बढ़ेंगे या Instagram Par Followers kaise badhaye।और मैं आपको उसके लिए किसी भी तरह का कोई Apps तथा वेबसाइट नही बताने वाला।  मै आपको रियल टाइम तथा लाइफ टाइम Instagram followers कैसे बनाये रखे इसके उपर बताऊंगा। Instagram Par Followers kaise badhaye के बारे में जानेंगे। 

आइये दोस्तो कुछ महत्वपूर्ण बातों पर नज़र डाले जिससे आपके Instagram followers बढ़ने में आपको मदद मिले तथा एक्टिव Followers मिले। Instagram Par Followers kaise badhaye

How To Increase Instagram Follower

1. Instagram एकाउंट को ऑप्टीमाईज़ करे   

सबसे पहले आपको अपने Instagram followers Increase करने के लिए आपको अपने एकाउंट को Optimize करना बहुत जरूरी है। आपको अपने Instagram एकाउंट में अपने बारे में सारी डिटेल्स डालनी है, जिससे की लोग आपको पहचाने, 

1.अपने नाम को सही से लिखे 

2.अपने नाम के साथ कोई नंबर ना जोड़े 

3. अपने बायो को जरूर से भरे बायो खाली ना छोड़े 

4. अपने नाम को आप एक ब्रांड के जैसा समझें 

5. इमेज अच्छी सी लगाए 

6. अपना Username ढंग का बनाये तथा Profile image हमेशा लगा के रखे। 

 इन सबको करने का फायदा आपको जरूर मिलेगा क्युकी Instagram हमेशा Suggestion में उसी एकाउंट को भेजता है जिसमें उसकी पिक्चर लगी हो तथा उसके बायो में कुछ अवशय लगा हो।  जब intsagram किसी को suggestion में भेजेगा तो निश्चित ही आपके  Instagram Followers Increase होंगे।

 2. एक समय निरधारित करके रखे कि आपको अपने Instagram followers Increase करने के लिए अपने एकाउंट पर रोजाना पोस्ट करना है,आप शायद ऐसा करते भी होंगे पर आप इस बात पर जरूर ध्यान दे की आपके Instagram Follower कैसे पोस्ट को पसंद करते हैं, यह जरूर ध्यान दें कि आप जो पोस्ट कर रहे हैं उसमें से सबसे ज्यादा लोग किस्में अपना interest दिखा रहे हैं, जिसमें आपको आपके फॉलोवर्स से अच्छा Reaction मिलता है आप उसी प्रकार का पोस्ट डाले। Instagram Par Followers kaise badhaye

 आप पोस्ट डालने का एक समय जरूर बना ले जिससे आपके Instagram Follower आपके पोस्ट तक आये  पोस्ट डालने से पहले आप उसका कुछ हिस्सा हिडेन करके,उसे अपने स्टोरी पर कुछ घंटे पहले लगा ले जिससे आपके Instagram Follower को एक समय का पता रहे।

3. आप हमेशा अपने Instagram पर अगले पोस्ट के लिए तैयार रहे, आप  इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते समय अपने कुछ पोस्ट को shedule में लगा दे इससे आपको पोस्ट करते समय ही अपने अगले पोस्ट का समय पता रहेगा जिससे आपके Follower को नई पोस्ट समय पर मिलती रहेगी।

4. आप अपने  Instagram फॉलोवर्स से हमेशा जुड़े रहे, समय समय पर अपने Instagram Followers से बात भी करते रहे, इससे आपको भी फायदा होगा। आप अपने Followers से हमेशा जुड़े रहने के तरीके देखे।Instagram Par Followers kaise badhaye

 आप उनसे बात करे या live आये या समय समय पर पोस्ट को पब्लिश करे इससे आपको Instagram पर रीच बढ़ेगी और आपका एकाउंट Suggestion में भी जायेगा जिससे आपके Instagram followers increase होने में काफी हेल्प होगी।

5. Fake Followers ना बनाये Fake Followers से जितना हो सके आप दूर रहे क्युकी ये आपके किसी काम नही आने वाले। कुछ लोग फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए एक दूसरे के Following में जाकर सबको follow करते हैं उसके बाद उन्हें फॉलो बैक मिलता है फिर वह उन्हें Unfollow कर देते हैं  पर आप इससे बचें क्युकी आपको इसका कोई फायदा नही होने वाला इससे आपके एकाउंट कि रीच पर एक खराब असर पड़ेगा।

यह कुछ बातें हैं जो आपको ध्यान में अवशय रखनी चाहिए क्युकी इससे आपके Instagram followers Increas जरूर होंगे। Instagram Par Followers kaise badhaye के बारे में common सी बातें मेरे द्वारा बताई जा रही है जिससे आपके Instagram Par Followers badhane में मदद् होगी। 

आपको Instagram followers Increase करने के लिए मेहनत करनी पड़ेगी, आप जिस भी फील्ड में काम कर रहे हैं आप उसके ऊपर ही अपना Instagram पर पोस्ट डाले उससे संबंधित अपने Instagram followers को बताये। 

आप अपनी दिनचर्या को अपने Instagram followers के साथ साझा करे । इससे आपके Instagram followers Increase होने के चांस बढ़ जाते हैं। 

आप जितना active रहेंगे आप जितना अपने Instagram followers से connect रहेंगे उतना ही फायदा आपको Instagram followers Increase करने में मदद मिलेगी।

Post a Comment

0 Comments

close