Labour card kaise banta hai [आसानी से समझे]

हैलो दोस्तो कैसे है आप लोग उम्मीद करता हूँ आप सभी स्वस्थ होंगे। दोस्तो आज हम Labour Card के बारे में बतायेंगे। 

हम labour card kaise बनवा सकते हैं। या हम खुद Labour Card कैसे बना सकते हैं।

दोस्तो आइये जानते हैं हम Labour Card kaise बना सकते हैं। 

दोस्तो सबसे पहले आपको 

1.अपने आधार कार्ड की जरूरत पड़ेगी। 

2. उसके बाद आपके पास आधार कार्ड से रेजिस्टर मोबाइल नंबर उपलब्ध होना चाहिए। 

3. मोबाइल नंबर की अवश्यकता इसलिए होगी क्युकी आपके उस नंबर पर OTP(One Time Passwors)आयेगा।

Labour Card kaise banta hai आप इसके बारे में आज सब जानेंगे। इसके क्या फायदे हैं तथा यह कैसे बनता है। शुरु से लेकर आखिर तक बने रहिये। 

आप Labour Card kaise banta hai ये जरूर जान जायेंगे।

आइये दोस्तो सबसे पहले हम Labour Card के लाभ के बारे में जानते हैं। Labour Card से हमे क्या क्या लाभ मिल सकता है। Labour Card kaise banta hai की सारी प्रक्रिया आप अंत तक जरूर देखके समझे। 

Labour Card से लाभ ( The Benifits Of Labour Card)

1. Labour Card पर उत्तर प्रदेश के नागरिको को वहाँ कि सरकार निम्नवत लाभ देती हैं। Labour Card से आपको बहुत से फायदे मिल सकते हैं जो कुछ इस प्रकार है।

2. Labour Card से मजदूरों के बच्चो को उनकी उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु 50-60 हजार तक की सुविधा प्रदान की जाती हैं। Labour Card kaise banta hai

3. जिन मजदूरों का Labour Card बना होता है,उनकी गंभीर बीमारी का खर्च सरकार के द्वारा उठाया जाता है। 

4. मजदूरों के Labour Card होने पर उनके घर में शिशु होने पर कुछ राशि दी जाती हैं जो कुछ इस प्रकार से है

4.1 बालक शिशु होने पर 2,000 से 20000₹ तक की धन राशि Labuor Card वालो को दी जाती हैं। Labour Card kaise banta hai  

4.2 बालिका शिशु होने पर यही धनराशि बढ़कर 25,000₹ तक जा सकती हैं। 

5. लेबर कार्ड होने पर मजदूरों की सहायता के लिए उनकी बेटी की शादी में सरकार द्वारा 55,000 हजार तक की मदद आ सकती हैं। Labour Card kaise Banta hai

Labour Card के आवेदन के लिए क्या महत्वपूर्ण है। Labour Card के लिए क्या सीमा है। 

1. Labour Card आवेदन करने वाला श्रमिक की उम्र 18-60 वर्ष होनी आवश्यक है। 

2. आवेदक के द्वारा पहले कही सालाना में 90 दिन कार्य श्रमिक के रूप में किया गया हो। Labour Card kaise banta hai


labour Card बनाने के लिए क्या डॉक्युमेंट की जरूरत पड़ेगी। 

लेबर कार्ड कैसे बनता है या Labour Card apply करने के लिए डॉक्युमेंट की लिस्ट कुछ इस प्रकार है। 

1. आधार कार्ड
2. बैंक पासबुक
3. फोटो
4. मोबाइल नंबर

Labour Card बनाने के लिए कितने रुपये लगते हैं

सरकार द्वारा वर्तमान की स्थिति को देखते हुए Labour Card के पंजीकरण को अभी पूरी तरह निशुल्क सेवा किया हुआ है। यह अभी कुछ समय तक निशुल्क रखने की आशा है।

आइये दोस्तो अब Online Labour Card kaise banta hai Apply करने के बारे में जानते हैं। 

Online Labour Card कैसे बनता है, इसको Apply करने के लिए आपको सबसे पहले आपको Labour Card की वेबसाइट पर जाना होगा। 

Labour Card की Official website का लिंक आपको नीचे देखने को मिल रहा होगा। 

इस पर क्लिक करे

https://register.eshram.gov.in/#/user/self

दोस्तो आप इससे सीधा Official Labour Card के वेबसाइट पर जा पहुंचेंगे। 

इसके बाद आपको Self Regestration करना होगा जैसे आपको नीचे दिखाई दे रहा होगा कुछ इस प्रकार ओपन होगा। 


ध्यान दें:- आपकों उसमें वह मोबाइल नंबर डालना है जिससे आपका आधार कार्ड लिंक है। 

इसके बाद आपको जो Capture दिखेगा आप वो Fill करेंगे। इसमें आप अपनी डिटेल भरे तथा सेंड OTP पर क्लिक करे।

आपके सामने एक नया पेज खुलके आ जायेगा। 


इसमें आप अपने आधार कार्ड का नंबर डाले तथा submit पर क्लिक कर दे। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा जिसे आप OTP सेक्शन मे भर दे। Labour Card kaise banta hai

इसके बाद आप वेरिफाई हो जायेंगे। 

अब आपको अपनी डिटेल्स भरनी है जोकि आप नीचे देख सकते हैं। 



इसमें जो भी दिखाई दे रहा है आपको ये सारी डिटेल्स भरनी है। आप इसे ध्यान से भरे , इसमें क्या क्या भरना है ध्यान दें। 

1.आपको इसमें अपना एड्रेस डालना है आप वह एड्रेस डाले जहाँ आपका घर है अथवा वह एड्रेस डाले जहाँ आप 5-10 साल से रह रहे हो और इसे भरने के बाद एक बार इसे जांच ले। 


अब submit पर क्लिक करके अगले पेज कि डिटेल्स भरे। 

2.अब आपके सामने Qualufication का एक पेज ओपन होगा।


आप इसमें अपनी योग्यता भरे आपने जो भी किया हो इसके बाद आप अगले पेज पर रेडिरेकट हो जायेंगे। 

3.  अब आपके सामने एक न्यू पेज ओपन हुआ है


इसमें आप अपना skill भरे आप जिस कार्य में कार्यरत हैं वह भरे अथवा जो कार्य आपने किया है उसे भरे यहाँ आपको अपने काम से संबंधित डिटेल्स भरनी है। driver, Tailer आप जो भी है वह भर दे। और अगले पेज पर जाए Labour Card kaise banta hai

4. अब आपका बैंक डिटेल्स का पेज ओपन होगा जोकि कुछ इस प्रकार का होगा। 



इसमें आप अपनी बैंक की details जांच ले यहाँ वह बैंक स्वम आ जायेगा जिससे आपका आधार लिंक है आप बदल भी सकते हैं। इसके बाद आप अगले पेज पर अग्रसर होंगे। 

5. अब आप यहाँ इसे जाँच ले और इसका सही से आकलन कर ले। Labour Card kaise banta hai


यही रखना है और आपने जाँच लिया है तो अब next पर क्लिक करे। 

6. यह देखे आपका Labour Card बनकर तैयार हो गया है। वह कुछ इस प्रकार का दिखेगा। Labour Card kaise banta hai यह आपके सामने पूरी प्रक्रिया दिखा दी गयी है।labour Card kaise banta hai अब इसके बाद शायद ही आपको कोई शक हो। 


यह आप देख सकते हैं, आपका Labour Card कुछ इस प्रकार का बनेगा। Labour Card kaise banta hai यह आपने जान लिया ही होगा। यह बहुत आसान और मजदूरों के लिए फायदेमंद है। Labour Card kaise banta hai

Labour Card के फायदे। ( Benifits Of Labour Card)

एक मजदूर को  Labour Card   बनवाने पर निम्न फायदे मिलते हैं।

शिशु हित लाभ योजना Labour Card होने पर श्रमिक को इस योजना का लाभ मिलता है। 

दुर्घटना सहायता योजना - इस योजना  का लाभ भी श्रमिक को Labour Card होने पर ही मिलेगा। इस योजना में सरकार श्रमिक के बीमारी का इलाज के खर्चे की भरपाई करेगी। 

गंभीर बीमारी सहायता योजना
मृत्यु एवं अंत्येष्टि सहायता योजना - इन सब योजना का फायदा Labour Card होने पर ही किसी भी श्रमिक को मिलेगा। 
इसलिए जान ले की Labour Card kaise Banta hai
बालिका आशीर्वाद योजना 
 Labour Card kaise Banta hai यह अगर जान जायेंगे तो आप उसे बनवा के नीचे दिये गए अनेको योजनाओ का लाभ उठा सकते हैं। 
अक्षमता पेंशन योजना
औजार क्रय सहायता योजना
राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना
मातृत्व हित लाभ योजना
मेधावी छात्र पुरस्कार योजना
कौशल विकास तकनीकी
Labour Card kaise Banta hai
 प्रमाणन योजना
एंबुलेंस सहायता योजना
पुत्री विवाह अनुदान योजना
सौर ऊर्जा सहायता योजना
आवाज सहायता योजना
साइकिल वितरण योजना
निर्माण कामगार एवं विकलांग सहायता योजना
Labour Card kaise Banta hai

महात्मा गांधी पेंशन योजना
संत रविदास शिक्षा सहायता योजना
चिकित्सा सुविधा योजना
आवास सहायता योजना मरम्मत हेतु
शौचालय सहायता योजना
मातृत्व एवं बालिका  मदद योजना
Labour Card kaise Banta hai
आपदा राहत योजना
आवासीय विद्यालय योजना
पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना
Labour Card kaise Banta hai

उम्मीद करता हूँ दोस्तो आप यह अच्छे से समझ गए होंगे। Labour Card kaise banta hai की पूरी जानकारी मैंने आपको देने की कोशिश की है। आप labour Card kaise banta hai के बारे में समझ गए होंगे

आपका labour Card kaise banta hai उसके ऊपर किसी भी तरह का प्रशन हो तो आप कॉमेंट करके अवशय बताये। 

Post a Comment

0 Comments

close