UPSSSC PET फॉर्म कौन कौन भर सकता हैं। UPSSSC PET Exam 2022 What is Pet

हैलो दोस्तो कैसे हो आप सभी उम्मीद करता हूँ आप सभी स्वस्थ होंगे।

दोस्तो हाल ही में UPSSSC PET exam के लिए आवेदन निकले है। दोस्तो इसके बारे में हम कुछ जानेंगे। जैसे कि exam के लिए क्या Qualifictaion हैं, exam के लिए Age कितनी होनी चाहिए, Up से बाहर राज्य के निवासी इसे भर सकते हैं अथवा नही, ऐसी बहुत सी बातों के बारे में हम आपको बतायेंगे तथा इसके अंदर कौन कौन सी पोस्ट आती हैं उसके उपर भी विस्तारपूर्वक चर्चा करेंगे। Upsssc pet form kon kon bhar sakta hai 

आखिर है क्या PET की परीक्षा (What Is Pet?)

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन ने PET यानी प्राइमरी एलिजिबिलिटी टेस्ट की शुरुआत की है जिसका उद्देश्य UPSSSC द्वारा आयोजित की जाने वाली भर्ती प्रक्रिया को आसान बनाना है। इस परीक्षा की खास यह है कि अब तक यूपीएसएसएससी में असफल होने वाले उम्मीदवारों को किसी दूसरे एग्जाम में आवेदन करने के लिए पूरा बायोडाटा देने की आवश्यकता पड़ती थी लेकिन अब इस नई प्रक्रिया के तहत PET में रजिस्ट्रेशन होने के बाद ऐसा नहीं करना होगा। Upsssc pet form kon kon bhar sakta hai 

इसके अलावा इस परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों को दिए जाने वाले प्रमाणपत्र की वैधता 1 वर्षों तक मान्य रहेगी।

UPSSSC PET exam 2022

UPSSSC ने 27-06-2022 को PET के लिए आवेदां फॉर्म निकाले है जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी चालू कर दी गयी है, जिन लोगो को लेखपाल तथा अन्य पद जो UPSSSC के अंदर आते हैं अगर उसमें नौकरी चाहिए तो उसका फॉर्म भरने से पहले यह उनको exam qualify करना होगा तभी वह फॉर्म को Apply कर पाएंगे अगर उन्होंने यह exam पास नही किया तो वह अन्य UPSSC के exam के फॉर्म को apply ही नही कर सकते।Upsssc pet form kon kon bhar sakta hai 

पेट एग्जाम क्यों जरूरी है?

क्यों जरूरी है पेट परीक्षा में शामिल होना

जैसा कि हमने आपको बताया पेट परीक्षा एक तरह से प्रारंभिक पात्रता परीक्षा है जिसको पास करने के बाद ही आप सभी छात्र यूपीएसएसएससी द्वारा आयोजित करवाए जाने वाली किसी भी भर्ती में शामिल हो पाएंगे।

PET की फुल फॉर्म क्या है

PET की फुल फॉर्म प्राइमरी एलिजिबिलिटी टेस्ट (Preliminary Eligibility Test) है। जिसे हिंदी में प्रारंभिक पात्रता परीक्षा कहते है। जबकि UPSSSC की फुल फॉर्म Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission है। हिंदी में इसकी फुल फॉर्म उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग है।

Upsssc pet form kon kon bhar sakta hai 

क्या अन्य राज्य के उम्मीदवार UPSSSC के लिए आवेदन कर सकते हैं?

UPSSSC PET पात्रता: राष्ट्रीयता

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को भारतीय राष्ट्रीयता का होना चाहिए। हालांकि यह विशेष रूप से संबोधित नहीं है, उम्मीदवार को उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए। क्योंकि राज्य नौकरी के लिए एकमात्र स्थान है, उत्तर प्रदेश में प्लेसमेंट की तलाश करने वाले छात्र आवेदन कर सकते हैं।upsssc pet form kon kon bhar sakta hai 

UPSSSC PET  योग्यता क्या है?

UPSSSC पात्रता मानदंड 2022

उम्मीदवारों को भारत का नागरिक होना चाहिए।  उम्मीदवार के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास होनी चाहिए।  स्नातक और उच्च योग्यता वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। Upsssc pet form kon kon bhar sakta hai 

आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज

किसी भी परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को आवेदन के दौरान अपने कुछ डाक्यूमेंट्स जमा करने पड़ते हैं जिससे उनकी प्रामाणिकता के बारे में पता चलता है। आवेदन करने के दौरान अगर छात्र कोई दस्तावेज नहीं जमा कर पाता है तो उसका आवेदन पत्र रद्द भी कर दिया जाता है इसलिए आपको अपने रजिस्ट्रेशन से पहले कुछ जरूरी दस्तावेज जुटाने होंगे तभी आपका आवेदन पत्र स्वीकार आ जाएगा। Upsssc pet form kon kon bhar sakta hai 

आधार कार्ड 
पासपोर्ट साइज फोटो 
डिजिटल सिगनेचर 
ईमेल आईडी 
फोन नंबर

आरक्षण का लाभ उठाने के लिए जाति प्रमाण पत्र
ईडब्ल्यूएस कोटे के लिए (इनकम सर्टिफिकेट)
upsssc pet exam kon kon bhar sakta hai 

यूपीएसएसएससी पीईटी वेतन 2022

UPSSSC PET परीक्षा उन पदों के लिए आयोजित की जाती है जिनका वेतन वेतनमान 1 (5200-20200) ग्रेड वेतन 1900 / - से ऊपर और वेतनमान 2 (9300-34800) ग्रेड वेतन 4600 / - से नीचे है।Upsssc pet form kon kon bhar sakta hai 

Upsssc PET के अंडर कौन कौन सी बैकेंसी आती हैं

UPSSSC द्वारा ग्रुप बी और ग्रुप सी पदों पर भर्ती के लिए PET परीक्षा को पास करना जरूरी कर दिया गया है। जिसमें यूपी असिस्टेंट स्टेटिस्टिकल ऑफिसर, यूपी राजस्व लेखपाल,कनिष्ठ सहायक, यूपी चकबंदी लेखपाल भर्ती आदि पद शामिल हैं। इसीलिए जो भी अभ्यार्थी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है। उन सभी के लिए यह परीक्षा जरुरी है। 

UPSSSC के अंतर्गत कौन सी नौकरी है?

जिसमें मुख्य पद आशुलिपिक, कनिष्ठ सहायक, लेखा लिपिक, मंडी पर्यवेक्षक और मंडी निरीक्षक आदि हैं, इसलिए इन सभी पदों के लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यता, ग्रेड वेतन और वेतनमान हैं।  UPSSSC मंडी परिषद परीक्षा में 200 प्रश्न पूछता है जिसके लिए प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक प्रदान किए जाते हैं।Upsssc pet form kon kon bhar sakta hai 
दोस्तो यह थी आज की कुछ विशेष जानकारी जो हमने आपको डिटेल में समझाने की कोशिश की है अगर आपके पास कोई समस्या हो तो आप कॉमेंट के माध्यम से जरूर पूछे धन्यवाद। Upsssc pet form kon kon bhar sakta hai 

Post a Comment

0 Comments

close