IAS Kaise Bane जानिए हिंदी में

हैलो दोस्तो कैसे हो आप सभी उम्मीद करता हूँ सभी स्वस्थ होंगे, दोस्तो आपका मेरे इस नये ब्लॉग में स्वागत है।

IAS kaise bane (IAS कैसे बने)

दोस्तो आज हम इसके उपर आपको सम्पूर्ण जानकारी देंगे तथा आपकी पूरी मदद करेंगे। की भारत में IAS बनने के लिए आपको क्या करना पड़ता है तथा इसके लिए क्या क्या योग्यताएँ चाहिए,A to Z जानकारी हम आपको देंगे। आइये सबसे पहले जानते हैं IAS kaise bane 

IAS Kaise Bne 

IAS बनने के लिए लिए आपको पहले जानना होगा कि इसके लिए क्या क्या करना अथवा कितना पढ़ा होना चाहिए। तथा आपको IAS बनने से पहले यह जानना जरूरी है कि IAS कौन होता है उसकी पहुँच कितनी होती है। 

IAS अधिकारी कौन होता है

IAS एक जिला का बहुत ज्यादा पावरफुल पद होता है। विभिन्न प्रकार के सरकारी पदों में भारतीय राजस्व सेवा के कैटेगरी में विभिन्न प्रकार के पद आते है,जिन्हें जिला अधिकारी या आईएएस अधिकारी कहा जाता है। कई लोगो को लगता है कि IAS के पद पर केवल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट का पद होता है, मगर ऐसा नहीं है। IAS kaise bane 
IAS अधिकारी के रुप में उपसचिव, डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट, निदेशक, मुख्य सचिव जैसे अलग-अलग पद आते हैं।
आईएएस अधिकारी जिला का सबसे उच्च प्रशासनिक जिम्मेदारी संभालने वाला पद होता है। हर जिला में IAS अधिकारी का औदा सबसे ऊपर माना जाता है। Ias kaise bane

Ias Kaise bane 

आइये समझते हैं डिटेल में की ias kaise bane तथा ias बनने के लिए क्या करना पड़ता है

1. IAS की फुल फॉर्म क्या है?

2. 12वीं कक्षा किसी भी विषय से उत्तिरणं हो

3. अपनी ग्रेजुएशन किसी भी कोर्स से पूरी करें ...

4. अब आप UPSC में आईएएस के लिए अप्लाई करें

5. UPSC में प्रीलिमिनरी एग्जाम को क्लियर करें ....

6. आपको मेन्स एग्जाम को क्लियर करना होगा

7. आपका इंटरव्यू होगा

8. अंत में LBSNAA में आईएएस की ट्रेनिंग कराई जाती हैं

इन चरणो से गुजरने के बाद आप अपने मंजिल तक पहुँच सकते हैं। आइये इन पर कुछ संक्षिप्त में जानने अथवा समझने का प्रयाश करे। Ias kaise bane

IAS KAISE BANE (IAS कैसे बने)

दोस्तो भारत में IAS ऑफिसर बनने के लिए आपको 12th पास के साथ स्नातक पास होना भी जरूरी है तभी आप इसके योग्य होंगे। 
आप स्नातक में किसी भी कोर्स को अथवा किसी भी माध्यम हिंदी अथवा इंग्लिश से कर सकते हैं जिसमें की आपके लिए बस पास होना ही जरूरी है। IAS kaise bane 
UPSC की परीक्षा के लिए आपका स्नातक भारत के किसी भी विश्वविधायलय से होना जरूरी है जिसके बाद आप इस प्रतियोगिता में बैठने के लिए इसका आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
IAS बनने के लिए आपको सर्वप्रथम upsc की परीक्षा का पेट परिक्षा पास होना बहुत आवश्यक है जिसके बाद ही आप इसके अगले राउंड के परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

1. IAS की फुल फार्म क्या है?

दोस्तो IAS की फुल फॉर्म Indian Administrative Services होती हैं जिसे सिविल सेवा में उच्चतम परीक्षा के रूप में जाना जाता हैं। यह परीक्षा सबसे लम्बे चरणों में होती हैं। 

2. 12वीं कक्षा किसी भी विषय से उत्तिरणं हो

दोस्तो IAS बनने के लिए आपका 12th पास होना जरूरी है पर यह जरूरी नहीं की आप 12th किसी मैन विषय में करके ही पास हो आप बस 12th पास हो चाहे वह किसी भी विषय से हो। IAS kaise bane 

3. अपनी ग्रेजुएशन किसी भी कोर्स से पूरी करें

आप स्नातक में किसी भी कोर्स को अथवा किसी भी माध्यम हिंदी अथवा इंग्लिश से कर सकते हैं जिसमें की आपके लिए बस पास होना ही जरूरी है।
UPSC की परीक्षा के लिए आपका स्नातक भारत के किसी भी विश्वविधायलय से होना जरूरी है जिसके बाद आप इस प्रतियोगिता में बैठने के लिए इसका आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

4. अब आप UPSC में आईएएस के लिए अप्लाई करें

स्नातक परिक्षा उत्तीर्ण होने के बाद आप इसके फॉर्म को भर सकते हैं तथा आपको पता होने चाहिए कि इसके फॉर्म कब भरे जाते हैं। UPSC की परीक्षा का फॉर्म हर साल प्रकाशित जाता हैं, तथा यह 20 दिन की अवधि के लिए प्रकाशित किया जाता हैं। यह फॉर्म फरबरी माह में प्रकाशित किया जाता है तथा मार्च माह में समाप्त होता है। IAS kaise bane 

5. UPSC में PRE परिक्षा पास करे

दोस्तो आपको फॉर्म apply करने के बाद सबसे पहले upsc pre का exam देना होगा जिसमें आप पास होने के बाद ही इसके अगले चरण की और बढ़ेंगे।
दोस्तो यह प्रेलिमिस् परीक्षा 2 पेपर में divided होता है यह टोटल 400 नंबर की परीक्षा होती हैं जिसकी एक परीक्षा 200 नंबर की होती हैं। प्रिलिमस् परीक्षा में बहुविकल्पिय प्रशन आते हैं। IAS kaise bane 

6. आपको मेन्स एग्जाम को क्लियर करना होगा

अगर आप प्रेलिमिस् पास कर लेते है तो आप मैन्स परिक्षा के लिए योग्य हो जाते हैं जिससे कि आप मैन्स परिक्षा में बैठ सकते हैं। अगर हम Mains परिक्षा की बात करे तो इसमें आपको टोटल 9 पेपर देने होते हैं। जिसमें की आपको सभी परीक्षा में पास होना बेहद जरूरी होता है। 

7. आपका इंटरव्यू होगा

जब आप मैन्स की परिक्षा पास कर लेते हैं तब आपका फाइनल राउंड का इंटरव्यू होगा यहाँ आपसे कुछ प्रशन पूछे जाते हैं और आपकी मेंटल अबिलिटी देखी जाती है तथा साथ में ही आपका इंटरव्यू में ही पर्सोनालिटी टेस्ट भी होता है। IAS kaise bane 

8. अंत में LBSNAA में आईएएस की ट्रेनिंग कराई जाती हैं 

अंत में जब आपका इंटरव्यू पास हो जाता हैं तब आपको ट्रेनिंग हेतु LBSANAA ट्रेनिंग सेंटर में भेजा जाता हैं। इसके बाद आप एक IAS ऑफिसर बनके आते हैं। 

IAS बनने के लिए राष्ट्रीयता

अगर आप एक IAS अधिकारी बनना चाहते हैं तथा IAS के रूप में कार्य करना चाहते है तो apply करने वाले कैंडिडेट को पूर्ण रूप से भारतीय मूल का नागरिक हो , तभी वह IAS के लिए योग्य होगा। IAS kaise bane 
भारत में ऐसे कई तरह के सरकारी नौकरी हैं जहां पर तिब्बत और नेपाल से आए लोगों के लिए भी खाली स्थान रखा जाता है परंतु IAS अधिकारी के रूप में कार्य करने के लिए आप को पूर्ण रूप से भारतीय नागरिक होना होगा, तभी आप IAS बन सकते हैं। 

IAS बनने के लिए योग्यता

एक IAS अधिकारी बनने के लिए आपको ग्रेजुएशन की डिग्री किसी भी विषय अथवा किसी भी विश्वविधायल से पास करना होगा, उसके बाद ही आप UPSC में IAS के लिए Apply कर सकते हैं।

IAS बनने के लिए आयु सीमा

एक IAS के पद पर कार्य करने के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 21 वर्ष और अधिकतम उम्र सीमा 42 वर्ष रखी गई है । 
परंतु अलग-अलग वर्गों के लिए अलग-अलग अधिकतम उम्र सीमा हैं । IAS kaise bane 

• जनरल वर्ग के लोगों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 32 वर्ष।

• OBC वर्ग के लोगों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 35 वर्ष।

• SC और ST वर्ग के लोगों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 37 वर्ष।

UPSC क्या है?

UPSC का फुल फॉर्म Union Public Service Commission है। जिसे हिंदी में लोक सेवा आयोग कहते है। यह एक प्रतिष्ठित सरकारी संगठन है,जो लोगों के बीच भारतीय सरकार की जिम्मेदारी उठाने के लिए उच्चतम सरकारी अधिकारियों का चुनाव करती हैं।IAS kaise bane 
मुख्य रूप से लोक सेवा आयोग के द्वारा भारतीय सरकार में ग्रुप A और ग्रुप B ग्रेड की नौकरी के लिए लोगों को चयनित किया जाता है। IAS अधिकारी को Group A ग्रेड की सरकारी नौकरी में रखा गया, इसके अलावा DSP, ACP जैसे महत्वपूर्ण पदों को Group B ग्रेड की सरकारी नौकरी में रखा गया हैं।IAS kaise bane 

IAS की तैयारी के लिए जरूरी बातें

IAS बनने के लिए आपको कुछ जरूरी बातों पर ध्यान देना होगा तथा बुक्स तो पढ़नी ही होंगी। 
यदि आप एक IAS अधिकारी बनके IAS के रूप में कार्य करना चाहते हैं तो कुछ महत्वपूर्ण बातों तथा किताबो पर ध्यान देना होगा जहां से इस परीक्षा के लिए पूर्ण रूप तरीके से तैयारी कर सकते हैं। 

1. इतिहास NCERT

वैसे तो एनसीईआरटी की इतिहास पुस्तक तैयारी के लिए सबसे महत्वपूर्ण है इसलिए आपको कक्षा 6 से लेकर कक्षा 12 तक की सभी एनसीईआरटी इतिहास किताब पढ़नी चाहिए।IAS kaise bane 

2. Toppers Notes

बहुत सारे टॉपर अपने नोट्स को अच्छे से तैयार करके किताब का रूप देने की स्वीकृति देते है। जिस वजह से आपको टॉपर्स की नोटस बाजार में बहुत ही सस्ती कीमत में मिल जाएगी आपको UPSC की तैयारी के लिए टॉपर्स के नोट्स पर भी एक बार नजर देना चाहिए कि आखिर उन्होंने किस तरह से किस चीज की पढ़ाई की थी।

3.UPSC Prelims Unsolved

कुछ प्रिलिम्स के सवाल Unsolved किताब में रहते है आपको इस तरह की पुस्तक खरीदकर प्रिल्म के विभिन्न प्रश्नों का उत्तर देना चाहिए। ऐसा करने से आप अच्छे तरीके से तैयारी कर पाएंगे और यूपीएससी की परीक्षा पास करने की तैयारी ज्यादा बेहतर तरीके से हो पाएगी।IAS kaise bane 

 4. NCERT की सारी पुस्तकें

NCERT की पुस्तक पूरे भारत में एक जैसी चलती है इस वजह से NCERT की पुस्तक का अवश्य इस्तेमाल करें। वर्तमान समय में UPSC की तैयारी करने के लिए NCERT से अच्छी पुस्तक नहीं हो सकती आपको कक्षा और अलग-अलग विषय की NCERT पुस्तकों को ध्यान पूर्वक पढ़ना और समझना होगा।
यह कुछ महत्वपूर्ण बातें आपको ध्यान में रखनी होगी। जो हमने आपको उपर बताई हैं। IAS kaise bane 

IAS बनने के बाद कितनी सैलरी होती है

किसी भी नौकरी को लोग सैलरी पाने के लिए करते होंगे लेकिन IAS शायद ही कोई पैसे के लिए करता हो क्युकी आपको सरकार अच्छी खासी सैलरी देती है पर आप जब एक IAS ऑफिसर बनते हैं तब वह अपने आप में ही बहुत बड़ी बात होती है।IAS kaise bane 
IAS अधिकारी को सरकार की तरफ से बहुत अच्छी सैलरी दी जाती है ,IAS पद सरकार के तरफ से मिलने वाली सुविधाओं की वजह से काफी जाना जाता है जैसे इस पद पर रहने व्यक्ति को सरकार की तरफ से गाड़ी, बंगला, नौकर की सुविधा दी जाती हैं।
इसके अलावा IAS अधिकारी की शुरुआती सैलरी ₹56000 प्रति माह होती है। यह सैलरी धीरे-धीरे बढ़ते हुए कुछ सालों में ₹100000 प्रति माह तक पहुंच जाती हैं।IAS kaise bane 

IAS बनने पर कौन सा पद मिलता है

लोगों को ऐसा लगता है कि IAS बनने पर सरकार उन्हें केवल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट (DM)का पद ही देती है,मगर ऐसा नहीं है,हम आपको बताना चाहते है कि IAS एक नौकरी की कैटेगरी है जो की UPSC के नाम से भी हम लोग जानते है,जिसमें अलग अलग सरकारी नौकरी का पद आता है। अगर आप UPSC की परीक्षा में अच्छा अंक प्राप्त करते है तो आपको IAS कैटेगरी का पद मिलता है, जिसमे DM, सचिव, उप सचिव, मुख्य सचिव, या निदेशक जैसे विभिन्न प्रकार के पद दिए जाते हैं। IAS kaise bane 


Post a Comment

0 Comments

close