Page Experience क्या है ? Google New Page Experience Update

Page Experience Update 

Google ने 2020 में कहा था कि यह Page Experience जल्दी ही रोल आउट किया जाएगा पर आप भी कोरोना से परिचित है जिसका असर इसके उपर भी आपको देखने को मिला है। तो Page Experience का Update काफी वेबसाइट पर आ चुका है। 

Google ने July से ही सारे वेबसाइट को Page Experience पर Update करना जारी कर दिया था काफी वेबसाइट में Page Experience का न्यु Interface देखने को मिल चुका होगा। Page Experience

हालाँकि गूगल ने यह अभी तक स्पष्ट नही किया है कि वह सारे वेबसाइट को कब तक Page Experience में Update करेगा परंतु हाँ गूगल ने इस प्रक्रिया को स्टार्ट कर दिया है। 

गूगल ने इसे लेट करने में सायद इसलिए भी वक्त लिया हो क्या पता Page Experience का new Interface आने के बाद कोई गड़बड़ी ना हो जाए । 

Page Experience in Hindi हैलो दोस्तो कैसे है आप लोग उम्मीद करता हूँ सब सही होंगे। आपने उपर पढ़ ही लिया है कि हम आज Google Search Console के एक नए update के बारे में चर्चा करेंगे,उसके बारे मे जानेंगे,जैसा कि मैं आप लोगो को बता दु कि Google Search Console मे एक New Update आया है,जिसके बारे में आपका जानना जरूरी है। Page Experience in Hindi


जो नया अपडेट आया है जोकि Page Experience के नाम से आया है। यह एक नया Interface है आपने शायद ही इसके बारे में पहले कभी सुना होगा चलिए Page Experience अपडेट के बारे में बात करते हैं कुछ नया जानने का प्रयास करते हैं। Page Experience kya hai 

इस अपडेट मे हम Page Experience  के बारे में जितनी जानकारी है हम आपको सब कुछ बताने का प्रयास करेंगे बने रहिये आखरी तक,Page Experience खासकर उन लोगो के लिए है जो लोग अपने ब्लॉग या वेबसाइट बनाने का काम करते हैं। Page Experience  के बारे में जानना उनके लिए बहुत जरूरी हो जाता है,क्या है Page Experience? क्या काम करता है । Page Experience in Hindi 

चलिए दोस्तो जानते है कि Page Experience क्या है?

Page Experience क्या है Page Experience Kya hai In Hindi 

क्या आपको इसके बारे में पता है कि आप या हम कुछ search करते हैं और उसमें 3-4 Second का समय लगता हैं तो हम वापस back हो जाते है, ऐसे ही कुछ Websites के मुताबिक कोई भी व्यक्ति जब कुछ Search करता है और उसमें 3-4 सेकंड का समय लगता हैं तो  Websites का यह मानना है की इस तरह होने पर जो विजिटर आया था वह वापस हो गया। [Page Experience kya hai ]

 इस तरह से लगभग 35-40% विजिटर वापस चले जाते हैं,जिसका मुख्य कारण है कि Website जल्दी से लोड नही ले पाया जिससे Visitor वापस चला गया,अगर आपने अपने उस आर्टिकल में High Quality Picture डाली है तो यह भी एक कारण हो सकता है,

जिससे आपकी वेबसाइट जल्दी load ना ले पायी हो,इससे आपको बहुत नुकसान हो सकता हैं क्युकी Visitor आपकी website पर आये और वापस चले गए अब वह अगले बार सायद ही आपकी वेबसाइट पर Visit करे ऐसा होने पर आपकी वेबसाइट रैंक शायद ही कभी कर पाए। Page Experience in Hindi 

Page Experience क्या है? (What is Page Experience ?)

दोस्तो गूगल हमेशा अपने हर  प्रोग्राम में अपडेट लाता रहता है वो अपडेट कभी अच्छा लगता है कभी थोड़ा खराब भी आता है पर इस बार जो अपडेट आया है वो Blogging के क्षेत्र में काम करने वालो के लिए है,Bloggers को इससे कई तरह का फायदा भी मिल सकता हैं,

क्युकी Page Experience  SEO का ही एक मुख्य भाग है इसके कारण या कहिये इसके वजह से आपका वेबसाइट कुछ ही समय में रैंक कर सकता हैं और Page Experience  का अपडेट आपको यह भी बतायेगा कि आपको अपने आर्टिकल में कुछ अपडेट करना चाहिए अथवा नही, जिस समय आप आर्टिकल लिखेंगे यह उस समय आपकी सूचित करेगा।

Page Experience एक तरह से फायदा ही है। Google ने अपने इस New Update के बारे में काफी समय पहले ही सूचित कर दिया था कि Google Search Console में आपको एक नया अपडेट दिखेगा जोकि Page Experience  के नाम से होगा यह अपडेट आपको,2021 में मिल जायेगा। Page Experience in Hindi

Google Search Console में Google ने कुछ समय पहले ही Page Experience का अपडेट दे दिया है यह बदलाव आप आसानी से देख सकते हैं। Page Experience  in Hindi 

Page Experience  एक सूचना का समूह है जोकि आपके Visitor को Measure करता रहता है और यह पता लगता हैं या मापता है कि जो Visitor आपके वेबसाइट पर आया है वह अपना कितना समय बिता कर गया उसने आपके अर्टिकल को कितना समय पढ़ा और उस Visitor ने और क्या किया उसकी सारी जानकारी यह(Page Experience ) Condemn कर लेता है। 

Page Experience  का ही एक हिस्सा Web Vitals है जोकि Metrics का एक set होता है यह Page Experience  के अंदर यह काम करता है की आपकी वेबसाइट कितनी फास्ट या कितनी जल्दी खुल रही हैं ,आपके अर्टिकल कितने देर में खुल रहा है यह सब इसी का कार्य होता है। Page Experience in Hindi 

बहुत से बड़े बड़े वेबसाइट क्रेटर के अनुसार अगर हम  उनकी माने तो, उनका कहना है कि आज के इस दौर में हमारे जो user है उनमें 70%-80% विजिटर लगभग स्मार्ट मोबाइल फोन उपयोग करते हैं जिसमे से 60%-70% Visitor traffic सीधा गूगल कि मदद से direct आपके अर्टिकल पर ट्रैफिक के रूप में आते हैं,तो आप इसे इस बात का अनुमान लगा सकते हैं कि Google वेबसाइट को कितना ज्यादा ट्रैफिक देता है कितना सपोर्ट करता है, Page Experience

Google पहले स्वतः इस प्रकार से Visitor भेज कर स्पोर्ट करता था परंतु गूगल ने अब उसी को अपडेट करके एक Tool बना दिया है और Google Search Console मे Page Experience मे Add कर दिया है। Page Experience  in Hindi

अब आप इसको इस प्रकार समझिये जैसा कि आप कुछ भी Search करना चाहते है कुछ जानना चाहते है तो आप Google पर आये आपने उसको Search किया आपके सामने आपका Search किया हुआ आपके सामने खुल गया,

अब आपने सबसे ऊपर वाली वेबसाइट पर क्लिक किया उसे पढ़ने के लिए पर आप उसे नही  समझ पा रहे तो आप अब उसके नीचे वाले website पर जाके Open करेंगे अगर आप वहाँ भी संतुष्ट नही है तो आप अन्य Post को Open करके Read करेगे, अब आपने जिस post पर ध्यान दिया पढ़ा आपने समझा आपने। Page Experience kya hai 

ये पूरी प्रतिक्रिया Google ने रिकॉर्ड कर ली है अब कोई अन्य इंसान उसे Search करेगा तो यह Google का कर्तव्य हैं कि आपके द्वारा पढ़ी गयी post उसे दिखाई जायेगी क्युकी google उसे  Top rank में करायेगा और Visitors को Provide करायेगा। अब इससे वह वेबसाइट Top Rank करने लगेगी। Page Experience kya hai 

Google Search के अनुसार जिसकी पोस्ट अच्छी होगी जिसके पोस्ट पर Visitor समय बितायेगा,जिसके पोस्ट कि Quality अच्छी होगी,जिस पोस्ट पर कुछ देर Visitor रुकेंगे तभी वो पोस्ट  रैंक करेगा। अन्यथा उस वो पोस्ट रैंक नही कर पायेगा ज्यो की त्यो रह जायेगी। Page Experience kya hai 


The Importance Of Page Experience

Whats Is Google Adsense & How to use It

Page Experience के Important 

Google Search Console में जो New thing add हुई है जोकि हाल ही की Update है,उसके अनुसार Page Experience के पाँच Importanat है। Page Experience क्या है

Five Importance Of Page Experience

1.Webcore Vitals

Webcore Vital यह एक काफी पुराना प्रक्रिया अथवा Team है जोकि Google Search Console के अंदर ही आता है, जिसका मुख्य तीन चीजो के लिए काम आती हैं। 

  • LCP
  • FCP
  • FID

LCP क सामान्य अर्थ यह है Largest Contentful Paint.

जैसा कि आपको अपने अर्टिकल की स्पीड अच्छी रखनी होगी जिससे कि गूगल आपने Google LCP के जरिए उसको Measure कर सके। जिससे पता लगा सके कि आपकी वेबसाइट को खुलने में कितना समय लग रहा है आपके पेज खुलने में कितना समय लग रहा है। Page Experience in Hindi

Asian And Korean Drama Full Episode Watch Here 

आपकी वेबसाइट या पेज को खुलने में अगर  कुछ सेकंड जैसे 2-4 सेकंड लग रहे हैं,इतने में Opn/Load हो जाना चाहिए तभी आपको अच्छा रैंक मिल पायेगा जिससे कि आपकी post Google पर रैंक करेगी।Page Experience kya hai  

CLS का तात्पर्य यह है Cumulative Layout Shift.

जिसका सीधा सा मतलब हैं कि किसी के द्वारा Search किये जाने पर पहले Content कितने समय में प्रदर्शित हो रहा है और Search किये गए Visitor के द्वारा कितने देर दत उस पोस्ट पर रुकता है। 

FID का मतलब है

First Input Delay.

इसका सामान्य मतलब इसके फुल फॉर्म से पता चलता है की पहले Input को दिखाने में लगने वाले समय को FID (First Input Delay) कहते है। 

2. Mobile Usability  

इसको भी बहुत आसान शब्दो में समझे, Google Search Console के द्वारा Mobile Usability की गिनती दूसरे नंबर पर आती हैं। इसका मतलब भी नाम से समझ सकते है कि आपकी जो थीम है वो मोबाइल Frendly है अथवा नही। Page Experience

Mobile Usability का अर्थ यह भी है की आपकी जो वेबसाइट है वह मोबाइल में कितने समय मे लोड होती हैं कितने देर में लोड होती है,आपके वेबसाइट का जो Interface है वह कितना मोबाइल फ्रेंडली है,उसका मेन्यू बार मोबाइल में कैसा दिखेगा ,यह सब इसी में आता है।

 Page Experience kya hai ये तो आप समझ चुके होंगे और इन सबको मिलाकर Mobile Usability को दर्शाता है। 

3. Security Issue  

Security अर्थात Safe Security इसी लिए लगाई जाती हैं जिससे की आप अपने वस्तु को सुरक्षित रख सके उसी प्रकार,आपकी वेबसाइट कितनी safe है, आपके पोस्ट पर जो आयेगा और आपके द्वारा माँगी गयी जानकारी वह देता है तो आप उसे कितना safely रख सकते है। Page Experience kya hai 

4. HTTPS 

जैसा की आप सभी लोग जानते होंगे कि HTTPS का सिंपल मतलब होता है SSL CERTIFICATES, यह आपके वेबसाइट को  एक तरह से फुल्ली secure रखता है पूरी सुरक्षा देता है जिससे कि आपकी वेबसाइट सेफ रहती हैं।

हालाँकि Page Experience के अपडेट से पहले भी यह सब इसमें था परंतु हम Page Experience के मुख्य टॉपिक पर बात कर रहे है तो इसे कुछ और ना समझे। यह Page Experience के अंदर ही आता है। 

अगर आपके वेबसाइट में SSL CERTIFICATES चालू नही हुआ तो आपकी वेबसाइट किसी के लिए सेफ नही होगी और जिसके कारण आपकी वेबसाइट किसी भी क्षेत्र में रैंक नही करेगी। क्युकी जबतक आपकी वेबसाइट सर्च में नही आयेगी वह तब तक रेंक नही कर सकती। Page Experience kya hai 

5. Ads Experience

Ads Experience का तात्पर्य यह है कि अगर आपने कोई भी Ads लगाया है तो उसके कारण आपके वेबसाइट के थीम में किसी प्रकार की समस्या नही आनी चाहिए। 

अगर किसी कारण यह समस्या आ जाती हैं तो इसके वजह से आपका Ads Experience भी खराब हो सकता हैं। 

क्युकी ऐसा होने पर जब आपके वेबसाइट पर Visitors आयेंगे और उन्हें बार बार हर कुछ समय में Ads का Pop Up Ads  दर्शाता रहेगा तो वह Visitor आपके आर्टिकल को सही से पढ़ नही पायेंगे,जिससे कि Ads Experience पर भी असर पड़ेगा। Page Experience kya hai

 यह भी ध्यान रखे कि अगर Ads Experience में कोई प्रोबलम हुई तो उसका इफेक्ट आपको Page Experience में देखने के मिल सकता हैं। 

New Page Experince में आपको AMP की कोई जरूरत नहीं होने वाली है,क्योकि Page Experince के इस न्यू सिग्नल के वजह से आपको AMP की जरूरत नही पड़ेगी। Page Experince के अपडेट से पहले AMP को रैंकिंग फैक्टर में बहुत महत्वपूर्ण माना जाता था। Page Experince Kya hai

परंतु अब ऐसा नहीं है,अब हर तरह की site गूगल serps पर रैंक कर सकेंगी चाहे उसमें AMP हो अथवा ना हो। Page Experince के अपडेट के बारे में और जानकारी आप यहाँ से ले पाएंगे। Page Experince के Update से आपको बहुत फायदा हो सकेगा।(Page Experince क्या है)

Page Experience को आप अपने Google Search Console में कैसे देख सकेंगे?

आप भी अपना किसी तरह का ब्लॉग या website पर अन्य काम करते हैं तो जाहिर है की आपने Google Search Console का नाम तो जरूर सुना ही होगा और इसे इस्तेमाल भी किया ही होगा क्युकी बिना इसके आप काम नही कर सकते । Page Experience क्या है

आपको अपना लिंक इसमें submit करना ही पड़ेगा जभी वह Search में आयेगा वरना इसके बिना आपकी  वेबसाइट Google Search में भी नही आयेगी। और अभी का जो नया अपडेट है जिस पर हम बात कर रहे है Page Experience वह भी  Google Search Console का ही एक अपडेट है। 

How to be Successful On Youtube 2021

Page Experience क्या है?

What is Page Experience in Hindi ?

How To check Page Experience in Google Search Console?

सबसे पहले आप अपने Google Search Console में जाये login करने के उपरांत आपको आपके दाएँ (Left) तरफ में थोड़ा नीचे जाके Page Experience का Option दिख जायेगा,उस पर press करने के कुछ समय में ही आपको दिखेगा की Page Experience क्या है, अगर आपको इस समय कुछ नही दिखाई दे रहा तो घबराये नही,

आपको जल्दी ही कुछ समय में आपका Page Experience क्या है वह दिखाई देने लगेगा। और आपका डाटा प्रदर्शित होने लगेगा। क्युकी यह अभी Page Experience का नया अपडेट है और इसे सब के पास डाटा भेजने में कुछ समय लग सकता है। 

दोस्तो अगर आप इस समय में आप अपना Google Search Console को देखेंगे तो जहाँ experience टैब था वहाँ आपको Page Experience के नाम का नया interface देखने को मिलेगा। 

उसके बाद जब आप उस पर टैब करेंगे तो Page Experience के अंदर एक आपको एक एक्स्ट्रा ओपसन देखने को मिलेगा जहाँकी पहले Page Experience में बस चार आपसंन थे। (Page Experience क्या है)

जो यह New Page Experience में सिग्नल को Add किया गया है उसका नाम Core Web Vitals.है जोकि आपने अभी उपर हमारी इसी पोस्ट में पढ़ा होगा। 

Core Web Vitals को सबसे उच्च स्थान पर जगह दिया गया है। आप यह सब Page Experience के नये Interface में आसानी से देख सकेंगे।

ब्लॉग्गिंग कैसे करे

मोबाइल से Blogging Kaise kre

Page Experience चेक कैसे करे। इसे जाचने के कोन कोन से टूल है,Page Experience को Measure कैसे करे अभी हम जानेंगे । 

Page Experience को पुरा मापना या जाँचना किसी एक टूल के माध्यम से हम नही कर सकते, क्युकी Page Experience को आप समझ ही सकते हो यह किस प्रकार का है।

हमे इसे मापने के लिए कई टूल्स कि जरूरत पड़ेगी। उससे पहले आप यह जान लीजिये जोकि Page Experience में आपको मदद करेगा जोकि कुछ इस प्रकार से हैं। Page Experience kya hai

NB Lab Tools & Field Tools

Lab Tools : यह कुछ इस तरह से कार्य करता है जैसे कि आपके वेबसाइट पर कोई आया है और वह कुछ यहाँ से सिखाता है इसी बीच अगर उसे कोई Error मिलती है तो Error को उसे झेलना पड़ता है Lab Tools आपको इसकी रिपोर्ट निकाल के देगा। 

Field Tools: ये आपकी वेबसाइट के present टाइम के user का Experience बतायेगा कि वह कैसा Experience ले रहे हैं, इसे RUM भी कहते हैं। 

Real User Monitoring

यह दोनो मिलकर user's का डाटा आपको provide करवाता है।अब आते हैं Checker Tools पर जिससे कि Page Experience को माँप सके।

अब हम अपने Page Experience को जाँचेंगे

1.Google Search Console

इसकी मदद से आप वेबसाइट या वेब Page के Page Experience में किसी भी प्रकार का कोई भी issue हो उसे खोज के निकाल सकते हो। 

सबसे पहले आपको यह देखना होगा कि आपके द्वारा करी गयी पोस्ट अथवा बनाये गए Page पर Core Web Vitals ने कितना असर डाला है या कितना कार्य वह कर रहा है। 

जिसके लिए आपको अपना Google Search Console ओपन करिये और Page Experience ओपन करना होगा तथा उसमे आप अपने Core Web Vitals को जाँचीये। Page Experience

इसमें आपको Core Web Vitals को छोड़ कर अन्य किसी में कोई के परेशानी या Error show कर रहा है तो आप इसे यहाँ देख पाएंगे। 

2.Web Vitals Chrome Extension 

जब आप Web Vitals Chrome Extension को अपने वेबसाइट में इंस्टाल कर लेगे तो इसकी मदद से अपने मेट्रिक्स का रियल टायम डाटा को देख पाएंगे।

3.Lighthouse And Chrome Dev Tools 

अपने Page Speed Insight 

इसके जरिये आप यह पता लगा सकते हैं कि Core Web Vitals के किस Element में क्या सही करने की जरूरत है।Page Experience in Hindi

Lighting And Chrome Dev Tools के इस्तेमाल से आप यह जान सकते है कि आपको किस स्थान पर एक्शन लेना है उसे कैसे सही कर सकते हैं।Page Experience Update

4.Page Speed Insights

Google Search Console में आपको शायद ही वह कभी सारी प्रॉब्लम बता सके क्युकी वह हमेशा एक या एक से अधिक 2 Error बतायेगा पर आपको अपने हर एक पोस्ट का Error चेक करना है।

किसी में है तो  कहा से है कैसे क्रियेट हो रहा है यह सब जाँच के सही करे और आप इसे Page Speed Insights से कर सकते हैं।ये आपको लैब के साथ ही फील्ड report भी बतायेगा। और आप सिख चुके है तो Google console में भी आप URL से सही कर सकेंगे।

5.Lighthouse CI

इसके लिए आपको कोडिंग का एक अच्छा ज्ञान तथा साथ ही इसका अच्छा अनुभव होना चाहिए आप तभी इसके माध्यम से कुछ कर पाएंगे। Page Experience Kya hai

Page Experience in Hindi आप लोग अच्छे से समझ चुके होंगे आशा करता हूँ आपको यह(Page Experience Kya hai) समझ आ गया होगा। आप अपना सुझाव एक कॉमेंट के जरिये करके हमें बता सकते हैं। 

Leave a Comment about this Page Experience 

Post a Comment

1 Comments

Please Don't Spam In comment Box

close